इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

राजभाषा समीक्षा बैठक : 27.06.2018

दि. 27.06.18 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री आलोक सिंह की अध्यक्षता में परिचालन विभाग की कैलेण्डर वर्ष 2018 की दूसरी राजभाषा समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि नियमित रूप से राजभाषा समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं। बैठकों के दौरान किसी तकनीकी या साहित्यिक विषय पर गोष्ठी भी रखी जाए। सभी अधिकारी अपने निरीक्षणों में राजभाषा की प्रगति का निरीक्षण अवश्य करें। इस क्रम में हिंदी पुस्तकालयों का भी निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। जांच स्थलों की लगातार निगरानी आवश्यक है, जिससे किसी भी समय कोई शिथिलता न बरती जाए। रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेल राजभाषा मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया जाए। राजभाषा समीक्षा बैठकों में रेलवे से संबंधित किसी विषय पर चर्चा भी की जाए। इससे सही मायने में राजभाषा हिंदी का विकास होगा। तकनीकी विषयों पर हिंदी में पुस्तक लेखन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया जाए। रेल रश्मि पत्रिका के लिए लेख दिए जाएं। निरीक्षण के दौरान फ्रंट लाइन स्टाफ की नामपट्टिका हिंदी/द्विभाषी में होना सुनिश्चित किया जाए। 
इससे पूर्व बैठक में शामिल सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों का स्वागत करते हुए परिचालन विभाग के राजभाषा संपर्क अधिकारी एवं वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक/माल श्री राजन कुमार ने कहा कि परिचालन विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं। हम राजभाषा विषयक वार्षिक कार्यक्रम 2018-19 में दिए गए निर्धारित लक्ष्य का अनुपालन कर रहे हैं। 


इस समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा ने दिनांक 26.06.18 को संपन्न क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान महाप्रबंधक द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में ‘रेल राजभाषा मोबाइल ऐप’ की जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए लाभप्रद है। इसमें राजभाषा के सांविधिक उपबंधों, नियमों/अधिनियमों के साथ ही विभागीय परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है। 
इस बैठक में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने परिचालन विभाग की राजभाषा स्थिति पर संतोष प्रकट किया। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के सचिव श्री संजय कुमार कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारी एवं सभी अनुभागों के कार्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे।