इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

गायिका स्वाति मिश्रा

गायिका स्वाति मिश्रा



श्याम सुंदर शर्मा द्वारा रचित "राम आएंगे तो भाग खुल जाएंगे" की गायिका स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के छपरा के माला गांव की रहने वाली हैं।स्वाति मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1996 को छपरा, बिहार में हुआ था। साल 2024 में उनकी उम्र(Age) 27 वर्ष है। स्वाति के घर में उनके माता-पिता एक बहन और दो छोटे भाई है। 

           स्वाति बचपन में अपनी दादी जी के पास बोकारो में रहती थी।स्वाति ने अपनी स्कूल की शिक्षा छपरा के ही स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर ऑफ़ म्यूजिक(Bachelor of Music) की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई मास्टर्स इन म्यूजिक (Masters in Music) की पढाई पूरी की है।स्वाति को बचपन से ही गाना गाने में बहुत रूचि थी। बचपन में जब भी वह टीवी पर गाते हुए किसी को देखती थी, तब वह भी गाना गाने की कोशिश किया करती थी। उन्होंने बचपन में ही मन बना लिया था की वह बड़ी होकर एक गायिका बनेंगी।स्वाति ने अपने माता पिता को अपनी संगीत में रूचि के बारे में बताया। स्वाति के माता पिता ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनका सहयोग किया। स्वाति ने बचपन में संगीत छपरा में अपने गुरु पंडित राम प्रकाश मिश्रा जी से सीखा। फिर उन्होंने आगे संगीत की ही पढाई पूरी की।उनके परिवार में अब तक कोई भी म्यूजिक के बैकग्राउंड से नहीं रहा है। वो अपने परिवार की पहली सिंगर हैं। इस वक्त स्वाति मुंबई में रहती हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।स्वाति को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। उनके माता-पिता ने इस बात को समझा और परिवार ने संगीत की कोई पृष्ठभूमि ना होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी बेटी को संगीत की तालीम दिलाई। स्वाति बचपन से ही संगीत सिख रही हैं। उनके माता-पिता ने उनकी संगीत की शिक्षा को काफी तवज्जो दी जिसका परिणाम है कि आज देशभर के लोग स्वाति को उनकी आवाज से पहचानते हैं। 

            स्वाति हर तरह के गाने गाती हैं साथ-ही-साथ भक्ति गीत भी बेहद अच्छा जाती हैं।

                       भानु प्रकाश नारायण 

      


बुधवार, 31 जनवरी 2024

अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता

 मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल के नेतृत्व में  वाराणसी मंडल पर चल रही अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 27 जनवरी,2024 को मिनी स्टेडियमलहरतारा में  परिचालन और विद्युत ऑपरेशन के बीच खेला गया पहला क्वार्टर फाइनल मैच अत्यंत रोमांचकारी रहा जिसमें परिचालन विभाग ने दो रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विद्युत ऑपरेशन की टीम ने टॉस जीतकर परिचालन विभाग को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया परिचालन विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाएं। परिचालन विभाग के चार विकेट 7 ओवर में 40 रन पर गिर गए थे लेकिन गजानन 36 बॉल 48 रन 6 छक्के  और मिथिलेश 16 बॉल पर 25 रन एक चौके और दो  छक्के  के बीच पांचवें विकेट पर 75 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई जिसकी वजह से परिचालन 159 रन बनाने में सफल हो पाई मनीष ने 17 बॉल पर 19 रन बनाए। विद्युत ऑपरेशन की तरफ से विपिन ने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए ऐश्वर्या और विनीत को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।   160 रनों का पीछा करते हुए विद्युत ऑपरेशन की टीम ने पहले चार विकेट 35 रन पर ही गवा दिए थे लेकिन पहले अरविंद 25 बॉल 35 रन रामदयाल 30 बॉल 28 रन और बाद में अमित यादव 8 बॉल 23 रन तीन चौके और एक छक्के तथा ऐश्वर्या ने 18 बॉल पर 39 रन दो चौके और तीन छक्के की मदद से बनाकर मैच को अत्यंत रोमांचकारी बना दिया । अंतिम ओवर में विद्युत ऑपरेशन को जीतने के लिए 22 रनों की आवश्यकता थी और पहले तीन बालों पर ऐश्वर्या मौर्य ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 16 रन जुटा लिए अंतिम गेंद पर मैच जीतने के लिए चार रन की आवश्यकता थी ऐश्वर्या ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन गेंद स्क्वायर लेग पर खड़े  फील्डर के हाथ में चली गई जिसकी वजह से केवल एक रन बन सका और परिचालन विभाग दो रन से मैच जीतने में सफल रही। परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश यादव ने शानदार बोलिंग करते हुए चार ओवर में सात रन देखकर तीन विकेट लिए मनीष और आशीष सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंडल कीड़ा सचिव और भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अनिल श्रीवास्तव के द्वारा रामप्रवेश यादव को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए दिया गया।