इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

राजभाषा समीक्षा बैठक- 29.12.16

दि. 29.12.16 को पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री जे. पी. सिंह की अध्यक्षता में परिचालन विभाग की कैलेण्डर वर्ष 2016 की चौथी राजभाषा समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक महोदय के निर्देशानुसार परिचालन विभाग में सभी कंप्यूटरों पर एक समान फाँट पर काम करने के उद्देश्य से सभी कंप्यूटरों में यूनिकोड सक्रिय कराकर हिंदी यूनिकोड फाँट में ही काम किया जाए। उन्होंने कहा कि परिचालन विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किया जा रहा है। इसे बनाए रखा जाए। कुल मिलाकर परिचालन विभाग में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की स्थिति सुखद है।


इस समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा ने महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 27.12.16 को संपन्न क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन सहायक परिचालन प्रबंधक श्री एस. के. कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारी एवं सभी अनुभागों के कार्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे. 












विभाग से उपस्थित रहे।

तदवीर और तकदीर

मेरे पिताजी मुझसे कहा करते थे कि तदबीर और तकदीर जब दोनों साथ काम करते हैं तभी व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ता है. सिर्फ एक से काम नहीं बनता.इसका उदाहरण उन्होंने बड़ा सटीक दिया था. जिससे कम से कम मेरे दिमाग़ के सारे जाले तो साफ़ हो ही गए।
उन्होंने बैंक के लॉकर के उदाहरण दिया था. जिसकी दो चाभियाँ होती हैं. एक आप के पास होती है और एक मैनेजर के पास.
आप के पास जो चाभी है, वह है परिश्रम और मैनेजर के पास जो चाभी है, वह है भाग्य.
जब तक दोनों नहीं लगतीं ताला नहीं खुल सकता.
आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान है.
आपको अपनी चाभी लगाते रहना चाहिये. पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाभी लगा दे.
कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाभी लगा रहा हो और हम परिश्रम वाली चाभी न लगा पाएं और ताला खुलने से रह जाए.
मैंने अपने पिताजी की बात गांठ में बांध ली है और अपनी चाभी लॉकर में लगाए रहता हूं. भगवान भी मुझपर मेहरवान रहता है और वह भी यथा-अवसर अपनी चाभी लगाकर मेरी सफलता का मार्गप्रशस्त करता रहता हैं.
मैंने तो अपने पिताजी की सीख गांठ बांध ली है. यदि आपको भी अच्छी लगे तो अपना सकते हैं.

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

दिनांक 30.09.16 को मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक की अध्यक्षता में परिचालन विभाग की राजभाषा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
वैठक में स्वागत संबोधन उप मुपरिप्र/माल सह राजभाषा संपर्क अधिकारी श्री जे. पी. सिंह ने किया। बैठक का संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा ने किया। इस अवसर पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारी एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारी उपस्थित रह।