इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 10 मार्च 2020

होली है आई

होली है आई

...भानु प्रकाश नारायण
आई रे आई होली है आई
सब के चेहरे पर खुशियां है छाई,
कुड़ियों ने ली है अंगड़ाई
पुरुषों ने भंग है चढाई,
शीत ऋतु की हो रही है बिदाई
मधुर-मधुर यादों की आहट है आई
उषा की किरणे प्यार है दिखलाई
साहब जी ने भाईचारा है फैलाई।
महिला कर्मियों ने होली की योजना खूब है बनाई,                   
बिरंगी पिचकारियां है मंगवाई।
रंगों और गुलाल की लंबी सूची
सबने मिलकर है बनवाई
जिसकी सचिव महोदय ने
अनुमति है नहीं दिलवाई।
पीसीओएम महोदय ने
प्राकृतिक रंगों की
बात है समझाई,
जिस पर सभी ने
सहमति है जतलाई
सब ने खूब मिठाई खाकर
रेल परिसर में खूब धूम है मचाई
###################################################################################


रविवार, 8 मार्च 2020

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-गोरखपुर स्टेशन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) के अवसर पर गोरखपुर से नौतनवा के बीच चलने वाली 55141 सवारी गाड़ी का संचलन पूरी तरह महिला रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया। सवारी गाड़ी का संचलन लोको पायलट सुश्री समता कुमारी, सहायक लोको पायलट सुश्री श्रीनी श्रीवास्तव, गार्ड सुश्री जागृति त्रिपाठी द्वारा किया गया । टिकट चेकिंग दल में श्रीमती किरण प्रसाद, श्रीमती सरिता लाकड़ा, श्रीमती सरोजनी यादव, श्रीमती रेखा झा, सुश्री ज्योति शुक्ला की उपस्थिति रही। जबकि ट्रेन का संरक्षित स्कोर्ट इंस्पेक्टर श्रीमती अंजू लता द्विवेदी के नेतृत्व में कांस्टेबल वंदना, मीना, माला पाण्डेय एवं सुनैना कुशवाहा द्वारा किया गया।