इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

शनिवार, 27 मार्च 2021

राजभाषा समीक्षा बैठक- 19.03.2021

दिनांक 19.03.2021 को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक श्री बिजय कुमार की अध्यक्षता में परिचालन विभाग की कैलेण्डर वर्ष 2021 की पहली राजभाषा समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफार्म पर आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि नियमित रूप से राजभाषा समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं। प्रत्येक समीक्षा बैठक में परिचालन विभाग के कार्य से संबंधित या अन्य विषय से संबंधित प्रजेन्टेशन भी दिया जाए। परिचालन विभाग की ई-पत्रिका में प्रत्येक मंडल द्वारा नियमित रूप से पोस्ट अपलोड की जाए। विभाग का सभी कार्य ई-ऑफिस पर निष्पादित किया जाए। नोटिंग में हिंदी को प्राथमिकता दी जाए। ई-ऑफिस में हिंदी यूनिकोड में काम करने का प्रावधान कर दिया गया है। अब प्रयोक्ता हिंदी टाइपिंग सीखे बिना भी हिंदी में नोटिंग टाइप कर सकता है। इसके लिए नोटिंग मीनू में भाषा विकल्प में हिंदी का चयन किया जाना है और फोनेटिक की-बोर्ड के माध्यम से अंग्रेजी में टाइप करके हिंदी आउटपुट लिया जा सकता है। 

इससे पूर्व बैठक में शामिल सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों का स्वागत करते हुए परिचालन विभाग के राजभाषा संपर्क अधिकारी एवं उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/माल श्री सुमित कुमार ने कहा कि परिचालन विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं। हम राजभाषा विषयक वार्षिक कार्यक्रम 2020-21 में दिए गए निर्धारित लक्ष्य का अनुपालन कर रहे हैं। 

इस समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा ने पिछली बैठक के निर्णयों और निर्धारित मदों के अनुपालन स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में राजभाषा अधिकारी श्री ध्रुव कुमार श्रीवास्तव ने परिचालन विभाग की राजभाषा स्थिति पर संतोष प्रकट किया। 

बैठक में धन्यवाद ज्ञापन सहायक परिचालन प्रबंधक श्री निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारी एवं सभी अनुभागों के कार्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे।

एमएस एक्सल शार्टकट कीज

कंप्यूटर प्रयोक्ता अपने दैनिक कार्य के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सल का प्रयोग करते हैं। आज उन्हीं प्रयोक्ताओं के लिए की-बोर्ड के कंट्रोल-की के साथ संयोजन करके कुछ शार्टकट प्रस्तुत है।

Ctrl + A = (Select all)
कंट्रोल के साथ A दबाने पर पेज का सारा मैटर सेलेक्ट हो जाता है।
Ctrl + B = (Bold)
कंट्रोल के साथ B दबाने पर सेलेक्ट किया हुआ मैटर Bold हो जाता है।
Ctrl + C = (Copy)
कंट्रोल के साथ C दबाने पर सेलेक्ट किया हुआ मैटर कॉपी हो जाता है, जिसे हम कहीं पेस्ट कर सकते हैं। 
Ctrl + D = (Duplicate)
कंट्रोल के साथ D दबाने पर जिस सेल में हमारा कर्सर होगा, उसके ऊपर का मैटर डुप्लीकेट के रूप में बन जाता है यानी Fill down हो जाता है। 
Ctrl + E 
कंट्रोल के साथ E दबाने पर एक मैसेज बॉक्स खुलता है और उसमें अंकित होता है कि हमने आपके चयन के बगल में सभी डेटा को देखा और आपके लिए मूल्यों में फिटिंग के लिए कोई पैटर्न नहीं देखा।  
Ctrl + F = (Find) 
कंट्रोल के साथ F दबाने पर Find बॉक्स खुलता है। इसके माध्यम से आप अपनी शीट में दर्ज किसी भी शब्द को ढ़ूंढ़ सकते हैं।
Ctrl + G = (Go to) 
कंट्रोल के साथ G दबाने पर Go to का बॉक्स खुलता है। आप वॉक्स में निर्धारित स्थान पर सेल नंबर टाइप करके सीधे वहां पहुंच सकते हैं। वैसे यह कमांड ज्यादा उपयोग में नहीं लाया जाता है।
Ctrl + H = (Replace) 
कंट्रोल के साथ H दबाने पर Find-Replace वाला बॉक्स खुलता है। इसके माध्यम से आप किसी शब्द को पूरी शीट में बदल सकते हैं।
Ctrl + I = (Italic) 
कंट्रोल के साथ I दबाने पर सेलेक्ट किया हुआ मैटर Italic (तिरछा) हो जाता है।
Ctrl + J 
कंट्रोल के साथ J दबाने पर एक्सल की सेल में बनी लाइन को हटाने के लिए होता है। वैसे इसका प्रयोग एक्सपर्ट के द्वारा किया जाता है। नये सीखने वालों के लिए इस "की" का प्रयोग नहीं किया जाता है। 
Ctrl + K = (Hyperlink) 
कंट्रोल के साथ K दबाने पर सेलेक्ट किया हुआ मैटर को हाइपरलिंक करने वाला बॉक्स खुल जाता है। इसमें आप सेलेक्ट किए मैटर का हाइपरलिंक बना सकते हैं।
Ctrl + L = (Create Table) 
कंट्रोल के साथ L दबाने पर टेबल बनाने का एक बॉक्स खुल जाता है। इसके माध्यम से आप कोई टेबल बना सकते हैं।
Ctrl + N = (New Document) 
कंट्रोल के साथ N दबाने पर नया डॉक्यूमेंट बनाने का बॉक्स खुल जाता है।
Ctrl + O = (Open Document) 
कंट्रोल के साथ O दबाने पर पहले से बने डॉक्यूमेंट खोलने का बॉक्स खुलता है। इसके माध्यम से आप किसी भी ड्राइव में पहले से बने डॉक्यूमेंट को खोल सकते हैं।
Ctrl + P = (Print Document) 
कंट्रोल के साथ P दबाने पर प्रिंट बॉक्स खुलता है। इसके माध्यम से आप उस डॉक्यूमेंट का प्रिंट ले सकते हैं।
Ctrl + Q = (New command) 
कंट्रोल के साथ Q दबाने पर एक नया कमांड खुलता है। इसके माध्यम से आप Formatting, Charts, Total, Tables एवं sparklines कर सकते हैं।
Ctrl + R = (Fill Right) 
कंट्रोल के साथ R दबाने पर बायीं सेल का मैटर दायीं सेल में डुप्लीकेट के रूप में आ जाता है। जिस तरह कंट्रोल के साथ D दबाने पर ऊपरी सेल का मैटर नीचले सेल में डुप्लीकेट के रूप में आ जाता है यानी Fill down हो जाता है। 
Ctrl + S = (Save) 
कंट्रोल के साथ S दबाने पर मैटर सुरक्षित होने के लिए पेज खुलता है। इसके माध्यम से आप निर्धारित ड्राइव में मैटर को सेव कर सकते हैं।
Ctrl + T = (Create table) 
कंट्रोल के साथ T दबाने पर एक बॉक्स खुलता है। इसका उपयोग करके टेबल बना सकते हैं।
Ctrl + U = (Underline) 
कंट्रोल के साथ U दबाने पर सेलेक्ट किए हुए मैटर के नीचे एक लाइन (Underline) दर्ज हो जाती है।
Ctrl + V = (Paste) 
कंट्रोल के साथ V दबाने पर पहले से कॉपी किया हुआ मैटर पेस्ट किया जा सकता है।
Ctrl + W = (Close current sheet) 
कंट्रोल के साथ W दबाने पर चालू शीट बंद हो जाती है।
Ctrl + X = (Cut) 
कंट्रोल के साथ X दबाने पर सेल का मैटर कट हो जाती है।
Ctrl + Y = (Redo) 
कंट्रोल के साथ Y दबाने पर किसी भी पहले की पूर्ववत कार्रवाई को फिर से किया जाता है।
Ctrl + Z = (Undo) 
कंट्रोल के साथ Z दबाने पर किसी क्रिया को पूर्ववत् किया जाता है।

सोमवार, 8 मार्च 2021

हे नारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष


 


हे नारी,

तुम चहकती रहो, तुम महकती रहो,

तुम प्रेरणा बनकर, चमकती रहो,

कभी बेटी बनकर, कभी बहन बनकर,

कभी प्रेमिका, कभी पत्नी बनकर,

खुशियों की बारिश करती रहो,

जीवन के इस लंबे सफर में

प्रेरणा की स्रोत बनकर

 मार्गदर्शन करती रहो...

कर्मपथ पर हमेशा 

आगे बढ़ती रहो।



सोमवार, 1 मार्च 2021

प्रेम का महत्व

     प्रेम के विषय में गौतम बुद्ध ने कहा है, 'इस संपूर्ण जगत में जितना कोई और तुम्हारे प्रेम और अनुराग का भागी है, उतना ही तुम स्वयं हो।' वास्तव में प्रेम वह शब्द है जिसकी व्याख्या असंभव है, परंतु जीवन का सौंदर्य इसी में निहित है। प्रेम एक शाश्वत भाग है। प्रकृति के कण-कण में प्रेम समाया है। इनकी वजह से यह प्रकृति निरंतर पुष्पित, पल्लवित और फलित होती है। प्रत्येक रिश्ता प्रेम के भाव से ही समृद्ध होता है। प्रेम का इतना महत्व होते हुए भी क्या क्या हम उसके वास्तविक अर्थ से परिचित हैं ? रविंद्रनाथ टैगोर कहते हैं , 'प्रेम केवल एक भावना नहीं, एकमात्र वास्तविकता है। यह सृष्टि के हृदय में रहने वाला अंतिम सत्य है।'

    प्रेम ऐसा शब्द है जिसमें प्रकृति की भावनाएं समाहित रहती हैं। प्रेम एक ऐसी नदी है जो कभी समाप्त नहीं होती। प्रेम की डोर पकड़ कर हम इश्वर तक पहुंच सकते हैं। जिसने प्रेम का मर्म समझ लिया तो उसे कुछ और जानने-समझने की आवश्यकता नहीं। प्रेम अत्यंत सुकोमल भाव है। किसी छुई-मुई की नाजुक पंक्तियों की तरह। यह उंगली उठाने पर मुरझा जाता है। इसीलिए प्रेम करने से पहले अंतर्मन की चेतावनी व परामर्श सुनना, समझना और स्वीकार करना नितांत आवश्यक है।

    अटूट प्रेम के लिए कुछ विशिष्ट भावों का होना भी अपरिहार्य है। सत्य,ईमानदारी,परस्पर समझदारी,अमिट विश्वास, पारदर्शिता, समर्पण भावना और एक-दूसरे के प्रति सम्मान जैसे श्रेष्ठ तत्व सच्चे एवं सार्थक प्रेम के आधारभूत अंग होते हैं। प्रेम तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब हम अपनी सभी जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा करें। प्रेम लोगों को करीब लाता है। यह किसी भी रिश्ते को खूबसूरत बनाने की सामर्थ्य रखता है। यह एक स्वाभाविक भावना है। यह प्रेम ही है जो हमारे जीवन के तमाम कष्टों को दूर करने की क्षमता रखता है। ऐसे में हमें प्रेम के महत्व को पहचान आना चाहिए और उसके आधार पर अपने जीवन को सवारना चाहिए।