इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018


उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक, श्री आलोक सिंह द्वारा दिनांक 25.10.18 को  एक ही क्रू एवं गार्ड से गोरखपुर से रोजा (396 किमी.) तक चलाई गयी दो Flying Arrow  माल गाड़ियों के संचलन से सम्बन्धित निम्न रेल कर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु प्र’kस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया -
श्री अमित कुमार, लोको पायलट, गोण्डा।
श्री रूपेष कुमार, सहायक लोको पायलट, गोण्डा। 
श्री सुनील कुमार शुक्ला, गार्ड, गोण्डा।
श्री निषांत कुमार यादव, लोको पायलट, गोण्डा। 
श्री जय चन्द्र राय, सहायक लोको पायलट, गोण्डा। 
श्री रामदीन, गार्ड, गोण्डा।
श्री मेहताब, गाड़ी नियंत्रक/गोरखपुर बोर्ड, लखनऊ।
श्री ए.पी.सिंह, गाड़ी नियंत्रक/बाराबंकी बोर्ड, लखनऊ।
श्री एच.एल.मीना, उप मुख्य नियंत्रक/माल, लखनऊ।

इस सम्मान समारोह में उप मपरिप्र/कोचिंग- श्री संजीव सेठ, उप मुपरिप्र/नियोजन- डा. हरी’k रैड़तोलिया, उप मुख्य विद्युत इंजिनियर-आर. एण्ड एफ श्री एस. के. सिंह, सुमित कुमार-वपरिप्र/माल, श्री मनोज आनन्द सिंह- सपरिप्र/सवारी तथा श्री एस.के कन्नौजिया/सचिव, प्रमुपरिप्र उपस्थित थे। 


उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान



       





प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक, श्री आलोक सिंह द्वारा दिनांक 19.12.18 को  एक ही क्रू एवं गार्ड से छपरा से इलाहाबाद जं0 (330 किमी.) तक चलाई गयी एक संगम क्रैक माल गाड़ी के संचलन से सम्बन्धित निम्नलिखित कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया -
श्री अनिल कुमार, लोको पायलट, वाराणसी।
श्री धर्मेंन्द्र कुमार सिंह तृतीय सहायक लोको पायलट, वाराणसी।
श्री अर्जुन राय, गार्ड, छपरा।
श्री विजय कुमार, गाड़ी नियंत्रक, छपरा बोर्ड, वाराणसी।
श्री राजेष सिंह, गाड़ी नियंत्रक, इलाहाबाद बोर्ड, वाराणसी।

इस सम्मान समारोह में श्री विजय कुमार, मुख्य माल भाड़ा परिवहन प्रबन्धक,  श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/वाराणसी, श्री संजीव सेठ, उप मुपरिप्र/सवारी, डा. हरी’k रैड़तोलिया, उप मुपरिप्र/नियोजन, श्री सुमित कुमार, वरिष्ठ परि0प्र0/माल, श्री ए0के0 श्रीवास्तव, वपरिप्र/सवारी एवं श्री एस0 के0 कन्नौजिया, सचिव/प्रमुपरिप्र के साथ परिचालन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।