इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

शनिवार, 27 मार्च 2021

राजभाषा समीक्षा बैठक- 19.03.2021

दिनांक 19.03.2021 को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक श्री बिजय कुमार की अध्यक्षता में परिचालन विभाग की कैलेण्डर वर्ष 2021 की पहली राजभाषा समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफार्म पर आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि नियमित रूप से राजभाषा समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं। प्रत्येक समीक्षा बैठक में परिचालन विभाग के कार्य से संबंधित या अन्य विषय से संबंधित प्रजेन्टेशन भी दिया जाए। परिचालन विभाग की ई-पत्रिका में प्रत्येक मंडल द्वारा नियमित रूप से पोस्ट अपलोड की जाए। विभाग का सभी कार्य ई-ऑफिस पर निष्पादित किया जाए। नोटिंग में हिंदी को प्राथमिकता दी जाए। ई-ऑफिस में हिंदी यूनिकोड में काम करने का प्रावधान कर दिया गया है। अब प्रयोक्ता हिंदी टाइपिंग सीखे बिना भी हिंदी में नोटिंग टाइप कर सकता है। इसके लिए नोटिंग मीनू में भाषा विकल्प में हिंदी का चयन किया जाना है और फोनेटिक की-बोर्ड के माध्यम से अंग्रेजी में टाइप करके हिंदी आउटपुट लिया जा सकता है। 

इससे पूर्व बैठक में शामिल सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों का स्वागत करते हुए परिचालन विभाग के राजभाषा संपर्क अधिकारी एवं उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/माल श्री सुमित कुमार ने कहा कि परिचालन विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं। हम राजभाषा विषयक वार्षिक कार्यक्रम 2020-21 में दिए गए निर्धारित लक्ष्य का अनुपालन कर रहे हैं। 

इस समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा ने पिछली बैठक के निर्णयों और निर्धारित मदों के अनुपालन स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में राजभाषा अधिकारी श्री ध्रुव कुमार श्रीवास्तव ने परिचालन विभाग की राजभाषा स्थिति पर संतोष प्रकट किया। 

बैठक में धन्यवाद ज्ञापन सहायक परिचालन प्रबंधक श्री निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारी एवं सभी अनुभागों के कार्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी: