इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

बुधवार, 31 जनवरी 2024

अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता

 मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल के नेतृत्व में  वाराणसी मंडल पर चल रही अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 27 जनवरी,2024 को मिनी स्टेडियमलहरतारा में  परिचालन और विद्युत ऑपरेशन के बीच खेला गया पहला क्वार्टर फाइनल मैच अत्यंत रोमांचकारी रहा जिसमें परिचालन विभाग ने दो रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विद्युत ऑपरेशन की टीम ने टॉस जीतकर परिचालन विभाग को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया परिचालन विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाएं। परिचालन विभाग के चार विकेट 7 ओवर में 40 रन पर गिर गए थे लेकिन गजानन 36 बॉल 48 रन 6 छक्के  और मिथिलेश 16 बॉल पर 25 रन एक चौके और दो  छक्के  के बीच पांचवें विकेट पर 75 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई जिसकी वजह से परिचालन 159 रन बनाने में सफल हो पाई मनीष ने 17 बॉल पर 19 रन बनाए। विद्युत ऑपरेशन की तरफ से विपिन ने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए ऐश्वर्या और विनीत को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।   160 रनों का पीछा करते हुए विद्युत ऑपरेशन की टीम ने पहले चार विकेट 35 रन पर ही गवा दिए थे लेकिन पहले अरविंद 25 बॉल 35 रन रामदयाल 30 बॉल 28 रन और बाद में अमित यादव 8 बॉल 23 रन तीन चौके और एक छक्के तथा ऐश्वर्या ने 18 बॉल पर 39 रन दो चौके और तीन छक्के की मदद से बनाकर मैच को अत्यंत रोमांचकारी बना दिया । अंतिम ओवर में विद्युत ऑपरेशन को जीतने के लिए 22 रनों की आवश्यकता थी और पहले तीन बालों पर ऐश्वर्या मौर्य ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 16 रन जुटा लिए अंतिम गेंद पर मैच जीतने के लिए चार रन की आवश्यकता थी ऐश्वर्या ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन गेंद स्क्वायर लेग पर खड़े  फील्डर के हाथ में चली गई जिसकी वजह से केवल एक रन बन सका और परिचालन विभाग दो रन से मैच जीतने में सफल रही। परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश यादव ने शानदार बोलिंग करते हुए चार ओवर में सात रन देखकर तीन विकेट लिए मनीष और आशीष सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंडल कीड़ा सचिव और भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अनिल श्रीवास्तव के द्वारा रामप्रवेश यादव को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए दिया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें