इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

सोमवार, 9 अगस्त 2021

क्षमा

    जब हम कभी छुट्टियों का आनंद ले रहे होते हैं तब हम ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार,  प्रियजनों के साथ बिताते हैं। उस समय हमारा पूरा ध्यान खुशी, प्रेम और उनकी देखभाल पर केंद्रित होता है। इस प्रेम और खुशी के माहौल को हमें अपने परिवार और मित्रों तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि समस्त संसार को प्रभु का एक फोटो मानते हुए सभी में इसे बांटना चाहिए।

     संसार में उथल-पुथल मची हुई है अशांति और हिंसा घटनाएं तेजी से बढ़ रही है कई बार लोगों को दुख में गिरा देकर हम भीतर से भर जाते हैं। ऐसे समय में हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि यह सब झगड़े फसाद संघर्ष इंटरव्यू दादी खत्म हो दरअसल इन सभी समस्याओं का समाधान कहीं बाहर नहीं बल्कि हम सबके भीतर मौजूद है। अगर हम में से प्रत्येक अपने अंतर में ध्यान अभ्यास द्वारा शांति को प्राप्त कर ले तब हम इन और उम्र में भी फैला सकेंगे। इससे हम में से प्रत्येक व्यक्ति शादी का एक प्रकाश तक बन जाएगा और फिर धीरे-धीरे संपूर्ण इसने सुख शांति फैल जाएगी।


    संसार में शांति फैलाने के तरीकों में से एक है क्षमा। इसके लिए हमें बदले की भावना से ऊपर उठना होगा दूसरों की गलतियों को माफ करना सीखना होगा। संसार की की बहुत समस्याएं बदले की भावना से शुरू होती हैं। इसमें एक व्यक्ति दूसरे को दुख पहुंचाता है और दूसरा व्यक्ति उससे बदला लेना चाहता है। यह चक्र लगातार चलता रहता है। जब तक प्रतिशोध की भावना खत्म नहीं होगी और हम दूसरों को माफ करना नहीं सकेंगे, तब तक विश्व में शांति की कामना नहीं कर सकते। प्रतिशोध की भावना को केवल क्षमा द्वारा ही खत्म किया जा सकता है। ऐसा होने पर संसार में प्रेम और शांति का जीवन फिर से लौट सकता है। आइए शमा के संग उनको हम अपने भीतर धारण करें, ताकि यह संसार शांति और प्रेम से भर जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें