इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

रेल सप्ताह पुरस्कार 2021

 66 वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह 2021

******************

        पूर्वोत्तर रेलवे का 66 वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार दिनांक 29 अक्तूबर 2021 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम , गोरखपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करोना काल में उत्कृष्ट कार्य कर निर्बाध ट्रेन संचालन में अहम योगदान देने वाले मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ , वाराणसी एवं इज्जत नगर मंडल के 109 रेलकर्मियों  सम्मानित किया गया ।

        महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी जी ने


रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु गोल्ड प्लेटेड मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया ।   
  महाप्रबंधक महोदय ने व्यक्तिगत पुरस्कार के अलावा 26 सामूहिक पुरस्कार, 20 अंतर मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड, सर्वोत्तम अनुरक्षित गैंग 11 ट्रैक मेंटेनर तथा नौ अन्य  पुरस्कार प्रदान किया । जिसमें अंतरमण्डलीय  सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड वाराणसी मंडल को दी गई। 

         महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में परिचालन विभाग के निम्नलिखित कर्मचारियों को सम्मानित किया -

1.श्री शेख समी उर रहमान,मंडल परिचालन प्रबंधक /संचलन, लखनऊ

 2.श्री संजय कुमार कन्नौजिया ,

सचिव/ प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, गोरखपुर

 3.श्री आशुतोष सुमन, यातायात निरीक्षक / प्लानिंग मंडल परिचालन कार्यालय ,वाराणसी ।

4.श्री सत्य प्रकाश ,स्टेशन अधीक्षक /हल्दी रोड 

5.श्री सत्य प्रकाश सत्संगी, मुख्य यातायात निरीक्षक ,प्रमुख मुख्य परि. प्रबंधक कार्यालय, गोरखपुर ।

6.श्री अनिल पांडेय ,यातायात निरीक्षक 

मंडल परिचालन कार्यालय, लखनऊ ।

7.श्री नवनीत कुमार, स्टेशन अधीक्षक , सीवान।

8.श्री सरफराज खान .गेट मैन , गेट संख्या 197-सी, रुदायन

9. श्री भानु प्रकाश नारायण ,

मुख्य यातायात निरीक्षक ,  प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय, गोरखपुर

10. श्री चौधरी ललित कुमार ,

फाटक वाला, गेट संख्या 18-सी, तहसील फतेहपुर।

     प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रीता पी हेमराजानी ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया।

 इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीना त्रिपाठी और अपर महाप्रबंधक श्री अमित कुमार अग्रवाल सहित समस्त विभागाध्यक्ष ,मंडल रेल प्रबंधक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों ,रेलवे स्कूल के छात्र -छात्राओं ने मनोभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने संचालन और उप महाप्रबंधक/ सामान्य श्री के. सी. सिंह ने आभार ज्ञापित किया ।
















2 टिप्‍पणियां:

  1. सभी पुरस्कार विजेता को बहुत बधाई एवं इस पटल पर लोड करने हुतु भानु जी को भी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. श्री भानु प्रकाश नारायण ,मुख्य यातायात निरीक्षक , प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय, गोरखपुर व्यक्तिगत जीवन में भी बहुत ही मिलनसार, शिष्ट एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उनका दृष्टिकोण सदा ही रचनात्मक देखा जाता है। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बधाई देता हूं।

    जवाब देंहटाएं