इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

राजभाषा समीक्षा बैठक , परिचालन विभाग , पूर्वोत्‍तर रेलवे

 राजभाषा समीक्षा बैठक , परिचालन विभाग , पूर्वोत्‍तर रेलवे 


गोरखपुर दि0 06.12.2022 को पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्‍य  परिचालन प्रबन्‍धक श्री संजय त्रिपाठी की अध्‍यक्षता में परिचालन विभाग की कैलेण्‍डर वर्ष 2021-22 की दूसरी राजभाषा समीक्षा बैठक आपदा प्रबंधन कक्ष में 13.00 बजे आयोजित हुई। बैठक में अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन में उन्‍होने कहा कि नियमित रूप से राजभाषा समीक्षा बैठक आयोजित की जाय। उन्‍होने आगे कहा कि हिन्‍दी में कार्य करने हेतु आत्‍मबल की आवश्‍यकता है यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जो हमारी मातृ भाषा है वही हमारी राजभाषा है,  हमें हिन्‍दी में कार्य करने में किसी बात की परेशानी नही महसूस करनी चाहिए। परिचालन विभाग की  ई-पत्रिका में नियमित रूप से पोस्‍ट अपलोड की जाय। विभाग के सभी कार्य ई-आफिस पर यूनिकोड में काम करने का प्रावधान है। अब प्रयोक्‍ता हिन्‍दी टाइपिंग सीखे बिना भी फोनेटिक की बोर्ड से हिन्दी में काम कर सकता है। बैठक में उपस्थित मुख्‍य यात्री परिवहन प्रबन्‍धक श्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ कार्य जो अंग्रेजी भाषा में प्रयोग करना व्‍यवहारिक लगता है वह भी एक निश्चित समय के बाद हिन्‍दी में करना व्‍यवहारिक लगने लगेगा साथ ही एक रजिस्‍टर बनाकर हिन्‍दी में आने जाने वाले पत्रों का विवरण रखने का सुझाव भी दिये। 

इसके पूर्व बैठक मे शामिल सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों का स्‍वागत करते हुए परिचालन विभाग के राजभाषा संपर्क अधिकारी एवं उप मुख्‍य परिचालन प्रबन्‍धक/माल श्री सुमित कुमार ने कहा कि अधिकांश कार्य हिन्‍दी में किये जा रहे है। हम राजभाषा विषयक वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 में दिये गये निर्धारित लक्ष्‍य का अनुपालन कर रहे है। इन्‍होने निरीक्षण के दौरान राजभाषा सम्‍बन्‍धी निरीक्षण से सम्‍बन्धित चेकलिस्‍ट को भी अनिवार्य रूप से भरने का सुझाव भी दिये।

इस समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए वरिष्‍ठ राजभाषा अनुवादक श्री श्‍याम बाबू शर्मा ने पिछली बैठक के निर्णय और निर्धारित मदो के अनुपालन स्थिति पर विस्‍तृत जानकारी दी। साथ ही ई-आफिस पर नोटिंग हिन्‍दी में प्रस्‍तुत करने पर प्रस्‍तुति दी। नोटिंग यूनिकोड में भेजने को कहा ताकि वह आगे किसी अधिकारी के ई-आफिस पर उसका फान्‍ट बदल न जाय। बैठक में राजभाषा अधिकारी श्री मु0 अरशद मिर्जा ने परिचालन विभाग की राजभाषा प्रयोग की स्थिति पर संतोष भी प्रकट किया। इस बैठक में धन्‍यवाद ज्ञापन सचिव/प्रमुख मुख्‍य परिचालन प्रबन्‍धक  श्री मनोज आनन्‍द सिंह ने किया। इस अवसर पर परिचालन विभाग के सभी अधिकारी एवं सभी अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे।







 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें