इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

- राजेश कुमार श्रीवास्तव

पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की संरक्षा एवं गाड़ियों के संरक्षित संचलन हेतु कृतसंकल्प है।

संरक्षा के प्रति अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता को दर्शाते हुए विगत दिनों दो यात्री गाड़ियों के मध्य हुई साइड कॉलीजन की घटना के दृष्टिगत गोरखपुर छावनी स्टेशन पर गाड़ी संचलन के सम्बन्ध मे निम्नलिखित निर्णय लिये गये-

  1. जब रिवर्स स्थिति मे क्रासओवर कॉटा संख्या 213 से डाउन गाड़ी को कुसम्ही स्टेशन साइड चलाना हो तो ऐसी गाड़ी का लाइन क्लियर तब तक नही दिया जायेगा, जब तक कि क्रासओवर कॉटा संख्या 213 साफ न हो जाये।
  2. कुसम्ही साइड से सही लाइन से अप गाड़ी का लाइन क्लियर तभी दिया जायेगा, जब रिवर्स स्थिति मे क्रासओवर कॉटा संख्या 213 से किसी गाड़ी का संचलन नही किया जाना हो, ताकि अप गाड़ी को आन स्थिति में अप होम सिगनल पर रोकने की स्थिति न उत्पन्न हो।


उक्त निर्देश गोरखपुर छावनी स्टेशन के स्टेशन संचालन नियमावली मे समाहित कर दिये गये हैं।

इस प्रकार की व्यवस्था कर देने से संरक्षा और अधिक सुदृढ़ हो गई है।

यातायात निरीक्षक/नियम
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें