इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

कोहरे के मौसम में गाड़ियों के संचालन मे अपनायी जाने वाली कुछ विशेष सावधानियां                    

ज्ञान दत्त पाण्डेय

कोहरे के मौसम में सिगनल की दृश्यता बाधित होने के कारण संरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता पड़ती है। इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश सामान्य एवं सहायक नियम की शुद्धि पर्ची सं0-10 द्वारा जारी किये जा चुके हैं। रेलगाड़ी के संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों को चाहिये कि वे कोहरे के मौसम में गाड़ियों के संचलन हेतु निर्धारित नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। रेलों मे संरक्षा सुनिश्चित करना सभी रेल कर्मचारियों का परम दायित्व है, क्योंकि यह मानव जीवन से सीधे जुड़ा है तथा यह सदैव स्मरण रखें कि मानव जीवन अमूल्य है। कोहरे के मौसम में गाड़ियों के संचलन मे विशेष सतर्कता हेतु निम्नलिखित का अनुपालन सुनिश्चित करें:-

  1. कोहरे के मौसम में जब लोको पायलट यह समझता है कि कोहरे के कारण दृश्यता अवरूद्ध हो रही है, वह अपने गाड़ी को ऐसी गति से चलाये कि वह उसे किसी भी अवरोध से पूर्व रोक सके। यह गति किसी भी दशा में 60 किमी0 प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी।
  2. लाइन क्लियर देने के पश्चात आने वाली गाड़ी के सम्मुख ''अलगाव रहित'' लाइनों पर कोई शंटिंग नहीं करें।
  3. प्रस्थान प्राधिकार के लिए प्रतीक्षारत किसी गाड़ी को स्टार्टर सिगनल से आगे अथवा एडवांस्ड स्टार्टर तक नहीं बढ़ायें।
  4.  सभी सिगनल साइटिंग बोर्ड, सी/फा बोर्ड, पटाखा सिगनल खम्भा तथा व्यस्त एवं दुर्घटना प्रवृत्त समपार फाटकों को काले/पीले चमकीले पेन्ट से रंगें अथवा चमकीली पट्‌टी लगायें।
  5.  सिगनल साइटिंग बोर्ड के निकट रेल पथ के आर-पार चूने का निशान लगायें।
  6. पटाखों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  7. कोहरे के मौसम में कार्य करने वाले फाग सिगलन मैनों को शिक्षित करें एवं उनका आश्वासन, पटाखा सिगनल पंजिका में लें।
  8. रनिंग कोटि के कर्मचारियों का पीएमई, पुनश्चर्या एवं अन्य संरक्षा/प्रोन्नति पाठ्‌यक्रम कोहरे के मौसम के पूर्व करा लें।

संरक्षा, सुरक्षा एवं समयपालन हमारा मूलमंत्र है।


मुख्य परिचालन प्रबंधक
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें