इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

संरक्षा सर्वोपरि

 - राजेश कुमार श्रीवास्तव

संरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा समपार फाटकों पर दुर्घटना रोकने हेतु रिपीटर सीटी बोर्ड का प्रावधान किया गया है। साथ ही, इंजन के सीटी संकेत में भी परिवर्तन किया गया है।


वर्तमान में समपार फाटक से 600 मीटर की दूरी पर स्थित सीटी बोर्ड के अतिरिक्त समपार फाटक से 250 मीटर पूर्व रिपीटर सीटी बोर्ड का प्रावधान करने के साथ ही साथ इंजन के सीटी संकेत में भी परिवर्तन किये गये हैं। शुद्धि पर्ची संख्या 15 (हिन्दी) द्वारा जारी संशोधित निर्देशों के अनुसार अब लोको पायलट द्वारा समपार फाटक से 600 मीटर पूर्व स्थित सीटी बोर्ड से रिपीटर सीटी बोर्ड तक रूक-रूक कर सीटी बजाना होगा तथा रिपीटर सीटी बोर्ड से समपार फाटक तक एक लगातार सीटी बजाना होगा।


इन निर्देशों को पूर्व तट रेलवे पर अत्यन्त लाभकारी पाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर भी ये निर्देश निःसन्देह समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।


यातायात निरीक्षक/नियम
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें