इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

राजभाषा की त्रैमासिक समीक्षा बैठक

राजभाषा की त्रैमासिक समीक्षा बैठक

दिनांक 19.12.2019 को परिचालन विभाग के आपदा प्रबन्‍धन कक्ष में राजभाषा की त्रैमासिक समीक्षा बैठक  का आयोजन किया गयाा। बैठक की अध्‍यक्षता प्रमुख् मुख्‍य परिचालन प्रबन्‍धक श्री अनिल कुमार  सिंह ने  की। बैठक में मुख्‍य मालभाडा परिवहन प्रबन्‍धक श्री बिजय कुमार के अतिरिक्‍त राजभाषा सम्‍पर्क अधिकारी/परिचालन एवं उप मुख्‍य परिचालन प्रबन्‍धक/माल श्री सुमित कुमार के अतिरिक्‍त अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ! स्‍वागत सम्‍बोधन उप मुख्‍य परिचालन प्रबन्‍धक/माल श्री सुमित कुमार नेे किया। अपनेे अघ्‍यक्षीय  सम्‍बोधन में श्री अनिल कुमार  सिंह ने कहा कि राजभाषा का शतप्र‍तिशत अनुपालन किया जाय तथा समस्‍त टकंण कार्य यूनिकोड में ही किये जाये। मुख्‍य मालभाडा परिवहन प्रबंधक महोदय ने निर्देश दिया कि बैठक में मंडल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाये एवं उनके द्वारा प्रति माह कम से कम तीन पोस्‍ट पत्रिका में अवश्‍य डाले जायें।
      यातायात निरीक्षक श्री भानु प्रकाश नारायण द्वारा हिन्‍दी समीक्षा बैठक पर अत्‍यंत रूचिकर स्‍वरचित कविता का पाठ किया गया जिसकी सभी ने मुक्‍त कंठ से प्रशंसा की।
      वरिष्‍ठ अनुवादक श्री श्‍याम बाबू शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन सचिव /प्रमुपरिप्र श्री एस केे कन्‍नौजिया ने किया। 
बैठक के आयोजन में राजभाषाि‍लिपिक श्री योगेन्‍द्र का विशेष योगदान रहा।








1 टिप्पणी: