इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

असंभव के विरुद्ध



असंभव के विरुद्ध
 जिंदगी की जद्दोजहद पहले भी थी, और आज भी है, आगे भी रहेगी.  परिस्थितियां सदैव
एक समान नहीं होती. कभी मनुष्य के सम्मुख, तो कभी विरोधी होती है.  संघर्ष ही जिंदगी है,
अतः संघर्ष के लिए व्यक्ति को हर समय मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए. 
अस्तित्व एवं वर्चस्व की लड़ाई में विवेकवान व्यक्ति ही सफलता की मंजिल चूम पाते हैं.
लेकिन अक्सर संघर्ष की स्थिति में व्यक्ति का साहस घटने लगता है,   वह इतना
भयभीत होने लगता है कि संघर्ष की चुनौती को स्वीकार करना ही छोड़ देता है.
ऐसे लोगों के लिए भाग्य के दरवाजे भी सदैव बंद ही रहते हैं. जीवन में कुछ किए
बिना ही जय जयकार संभव नहीं है.  व्यक्ति के कर्म ही उसे इस चराचर जगत में
कीर्ति, यश और वैभव के अलंकारों से अलंकृत कर सकते हैं. संघर्ष से मुंह
मोड़ने वालों से जिंदगी की तमाम खुशियां भी मुंह मोड़ लेती है. दुनिया में जितने भी
धनपति हैं उन्होंने अपनी शुरुआत बहुत ही छोटे से पड़ाव से की, और वे परिणाम की
चिंता किए बगैर निरंतर गतिशील रहे.  समय ने भी ऐसे लोगों का बखूबी साथ दिया .
और देखते ही देखते दुनिया के सरताज बन गए . भौतिक परिस्थितियां मजबूत
इच्छाशक्ति के आगे बोनी है. शरीर बीमारियों का घर है. और मृत्यु की बीमारी
हर व्यक्ति के लिए लाइलाज है. लेकिन मन की शक्ति इन बीमारियों से लड़ने का
अद्भुत सामर्थ्य रखती है. स्टीफन हॉकिंस की चिकित्सीय संभाव्यता की भविष्यवाणी
के बाद भी लंबे समय तक जीवित रहे तो , यह उनकी जिजीविषा और इच्छाशक्ति का
ही परिणाम था. 

 इतिहास और वर्तमान ऐसे कई व्यक्तियों की दास्तानो  से भरा पड़ा है .मृत्यु को भी
अपनी अदम्य साहस शक्ति से विचलित कर के उसे एक नए जीवन में रूपांतरित
करने का करिश्मा किया है. इसीलिए जो व्यक्ति किसी कार्य को असंभव मानकर,
मेहनत और उसके लिए साहस जुटाने का प्रयास ही नहीं करता ,उसके समक्ष यह
मिसाले किसी बड़े साक्ष्य से  कमतर नहीं है. अक्सर यूपीएससी और आईआईटी
जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर एक ऐसा माहौल बना दिया जाता है, कि कई
छात्र उसमें सफल होने की कल्पना करना ही छोड़ देते हैं. उन्हें समझना होगा
कि किसी व्यक्ति ने असंभव कार्य को संभव कर दिया है, तो आप क्यों नहीं कर सकते .

1 टिप्पणी: