संरक्षा पुस्तकों का विमोचन
दिनांक 16.05.15 को महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव मिश्र की अध्यक्षता में संरक्षा विभाग द्वारा "ट्रेनों में आग से रोकथाम" विषय पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव मिश्र ने संरक्षा विभाग की ''कम्पेंडियम ऑन फायर प्रिवेंशन इन ट्रेन'' तथा विद्युत विभाग की पुस्तिका का विमोचन किया.
![]() |
''कम्पेंडियम ऑन फायर प्रिवेंशन इन ट्रेन'' |
![]() |
विद्युत विभाग की पुस्तिका |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें