60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2015 के अवसर पर
महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत
श्री अशोक कुमार
प्रवर पैसेन्जर गार्ड
गोरखपुर
 |
1/2
दिसंबर, 2014 को 12541 अप मनकापुर यार्ड में तीव्र
गति से प्रवेश कर रही थी और स्टार्टर सिगनल लाल था। चालक दल द्वारा लाल सिगनल की अनदेखी
करने पर श्री अशोक कुमार गार्ड ने स्टेशन मास्टर द्वारा वीएचएफ पर गाड़ी रोकने के
संदेश को सुनकर आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका अन्यथा ब्लाक खंड मे चल रही 55027
अप से एक भयंकर दुर्घटना हो सकती थी।
श्री
अशोक कुमार की संरक्षा के प्रति जागरूकता प्रशंसनीय है। .
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें