इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 26 मई 2015


60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2015 के अवसर पर

महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत
 
 
 
श्री के. सी. तिवारी
गार्ड (मेल/एक्सप्रेस)
 
वाराणसी
 
 
1/2 मार्च, 2015 को 15003 डा. चौरीचौरा एक्सप्रेस गंगा नदी के पुल पर ब्रेक पाइप का एयर प्रेशर गिरकर कम हो जाने के कारण रूक गई. श्री के. सी. तिवारी ने देखा कि 14 डिब्बे पुल पर तथा 2 डिब्बे नीचे हैं. मूसलाधार बारिश के बावजूद श्री तिवारी ने कंट्रोल को सूचित करते हुए यानों के भीतर से पेट व घुटनों के बल पर एसीपी वाले कोचों तक पहुंच कर इसे ठीक किया.
 
श्री तिवारी की सूझ-बूझ तथा अदम्य साहस प्रशंसनीय है.
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें