60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2015 के अवसर पर
महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत
श्री परमेश्वर यादव
स्टेशन मास्टर
चुरेब
 |
2
जनवरी, 2015 को प्रातः 5.45 बजे जे.ई.ए. चुरेब
स्टेशन से पास होते समय श्री परमेश्वर यादव ने देखा कि इसके एक वैगन में हाट
एक्सिल है. इन्होंने तुरन्त इसकी सूचना खलीलाबाद संटेशन एवं लखनऊ कंट्रोल को दी
जिसकी वजह से उक्त वैगन को ट्रेन से अलग कर संभावित दुर्घटना बचाई जा सकी.
श्री
यादव की संरक्षा के प्रति जागरूकता सराहनीय है.
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें