60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार
वितरण समारोह-2015 के अवसर पर
महाप्रबंधक महोदय द्वारा
पुरस्कृत
श्री सुशील कुमार पाण्डेय
मुख्य नियंत्रक/माल
वाराणसी
 |
श्री
सुशील कुमार पाण्डेय ने रेक हैण्डलिंग/मूवमेंट वाले स्टेशनों पर रेकों के
प्लेसमेंट/विद्ड्राल तथा अन्य मंडलों से समन्वय स्थापित कर मालगाड़ियों का त्वरित
संचालन कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
श्री
पाण्डेय की कुशल कार्य योजना प्रशंसनीय है.
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें