60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार
वितरण समारोह-2015 के अवसर पर
महाप्रबंधक महोदय द्वारा
पुरस्कृत
श्री प्रकाश चन्द्र जायसवाल
उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/माल, गोरखपुर
 |
श्री
प्रकाश चन्द्र जायसवाल द्वारा इस रेल के विभिन्न खंडों के दोहरीकरण से संबंधित नान
इंटरलॉकिंग वर्किंग के दौरान अन्य रेलों से समन्वय स्थापित करने का कार्य अत्यंत
कुशलतापूर्वक किया गया, जिससे
मालगाड़ियों का न्यूनतम विलंबन हुआ. आपकी कुशल आयोजना से विगत 18 दिसंबर, 2014 को 141 एवं 16 जनवरी, 2015 को 149 मालगाड़ियों का इंटरचेंज किया गया जो अब
तक का सर्वोच्च आंकड़ा है.
श्री जायसवाल का कुशल कार्य प्रबंधन अनुकरणीय है.
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें