60 वें रेल सप्ताह पुरस्कार
वितरण समारोह-2015 के अवसर पर
महाप्रबंधक महोदय द्वारा
पुरस्कृत
श्री डी. के. लाल
स्टेशन अधीक्षक
छपरा जं.
 |
19
फरवरी, 2015 को साइडिंग में 16 कोचों की खड़ी रेक के कोच में भीषण आग लग गई. श्री
डी. के. लाल की तत्परता से उक्त कोच को तुरन्त रेक से अलग कराकर उपलब्ध अग्निशमन
यंत्रों एवं पानी की मदद से 30 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.
श्री
डी. के. लाल की कर्तव्यपरायणता एवं सूझ-बूझ प्रशंसनीय है.
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें