इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

शब्द बीज

शब्द  बीज


वाणी -विभूषित शब्द सृष्टि से मानव को मिले
अनुपम उपहार हैं । फिर भी प्रत्येक शब्द ना
मंत्र होने की भविष्यवाणी  कर सकता है, ना
ही उच्चरितध्वनि शब्द वाणी होने का उद्घोष ही।
जीवन के आहार-व्यवहार में तप-तप कर जिस
प्रकार गोमुख से निकली जलधारा असंख्य मिलों
की यात्रा कर गंगाजल होने के महत्व को प्राप्त
करती है, उसी प्रकार शब्द भी उच्चारण से आचरण
तक की निष्ठा एवं पवित्रता की भट्टी में तप-तप कर
मंत्र-सृष्टि की स्वच्छता को प्राप्त होने का अपना सफर
तय करने में फल होते हैं।मंत्र जीवन-साधनारूपी
यज्ञशाला की कल्याणकारी अग्नि में आचरण एवं
पवित्रता से पगे ,तपे शब्दों का ही परिष्कृत रूप 
है । शब्दों के सदुपयोग की सकारात्मकता का
मार्ग इसके प्रयो्क्ताओं को आनंद, उत्साह ,
लक्ष्य ,शांती एवं सफलता के चिरंतन सुखों
अथवा सुखों से लाभान्वित करता है तथा
मानवता को देवत्व में परिवर्तित करने का एहसास
कराता है।  वही शब्दों का दुरुपयोग मानव को सुपथ
से भटकाकर नकारात्मक के मार्ग पर चलकर निराशा,
विध्वंस, पीड़ा, पश्चाताप के अंधकार में धकेल यह
दुर्लभ जीवन नष्ट करने के लिए प्रेरित करता रहता है ।
शब्द की उर्वरता एवं सोच की सकारात्मकता मानव
जीवन को ऐतिहासिक एवं स्मरणीय बनाकर विश्व में
चर्चित कर देती है । शब्द के प्रति उदासीनता एवं
सोच की नकारात्मकता दुर्लभ जीवन को ईर्ष्या ,द्वेष
कुविचारों के घुनों से खिलवाकर इसे दानवी कृत्यों
का स्वामी बनाकर युग-युगों तक के लिए कलंकित
कर देती है । एक मंत्र शब्द हमारी अज्ञानतारूपी
अंगुली थाम हमें सदुद्देश्य की ओर प्रेरित कर जीवन
का कल्याण कर सकता है ,जबकि एक दुष्प्रेरक
ब्द हमें हमारे सद्‌मार्ग से भटकाकर किन्ही गलत
उद्देश्यों की ओर प्रेरित कर हमें इस दुर्लभ जीवन को
सदा- सदा के लिए बर्बाद कर मानवता को कलंकित
कर सकता है।ईश्वर ने विवेकरूपी मस्तिष्क मानव को
इसी सद्‌प्रयोजन  के लिए उपहार में प्रस्तुत किया है ,
ताकि वह इसका प्रयोग सही दिशा में कर पशुता में
परिवर्तित होते अपने जीवन को नष्ट होने से बचा ले ।
आइए , प्रभु से उपहार में मिले इस शब्दबीज का
उपयोग कर मानवता के कल्याण और ज्ञान के
अनंत क्षितिज को नए आयाम दें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें