इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

बुधवार, 1 जनवरी 2020

सुधार का संकल्प by Bijay Kumar IRts

सुधार का संकल्प

 वक्त किसी के लिए नहीं थमता   . समय के साथ अपने पड़ाव बदलता रहता है, 
एक और नए साल ने दस्तक दी है. हालांकि इस पड़ाव परिवर्तन के साथ 
दैनिक जीवन की वास्तविकताए  और चुनौतियां तो नहीं बदलती, 
अलबत्ता वक्त की नई करवट के साथ नहीं आकांक्षाओं के पंख अवश्य 
परवान चढ़ते हैं.  जिनमें बेहतरी की उम्मीद बनी होती है. ऐसे में यदि 
आप सचमुच नए साल को सार्थक करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि नए
 वर्ष की शुरुआत  ऐसे करें कि पूरा साल अपने पिछले साल की तुलना
 में नया बनकर हमारे जीवन में कुछ नया जोड़े.  अन्यथा नए वर्ष के कुछ
 खास  निहितार्थ  नहीं रह जाएंगे .

 वस्तुतः नववर्ष के स्वागत का अर्थ है , एक नई चेतना, नई उर्जा, एक नया 
भाव, एक नया संकल्प, नया इरादा, या कुछ ऐसा नया करने की प्रतिज्ञा,
 जो अब तक नहीं किया. और कुछ ऐसा छोड़ने का भाव, कि जिसके साथ 
चलना मुश्किल हो गया है.   ऐसा करके ही हम सच्चे अर्थों में  नए वर्ष 
 का स्वागत कर सकते हैं.   नववर्ष का मूल उद्देश्य हमारी जनता को 
तोड़कर उसे गतिशील बनाना ही है.  नया वक्त हमारी एकता को भंग 
करके उनमें एक नया रंग भरता है, ताकि हमारी आंतरिक ऊर्जा का अपने 
पूरे उत्साह से उपयोग हो सके.
 दुर्भाग्य से  नव वर्ष का यह अवसर   महज औपचारिकताओं की भेंट 
चढ़ता जा रहा है.   लोग इस अवसर पर सुधारो को आत्मसात  की बजाय,
 शुभकामनाएं देना ,खाना-पीना, और मौज- मस्ती करने तक सिमट गए हैं. 
 यदि इस मौज मस्ती से स्वयं में नई ऊर्जा का संचार नहीं होता ,
तो आपको समझ लेना चाहिए कि, आपके लिए नववर्ष का उत्सव मनाना व्यर्थ है.
 नए का अर्थ ही है, सब कुछ नया. जिस प्रकार से   सर्प अपनी केचुली 
छोड़कर एक नया आवरण धारण करता है, बिल्कुल उसी तरह नए
 साल में हमें भी अपनी जड़ मानसिकता को छोड़कर, नवीन विचारों
 को अपनाना चाहिए. हमारे यहां कई पर्व त्यौहार इसकी प्रेरणा बन सकते हैं .
यानी कि जो कुछ व्यर्थ हो चुका है, उन सब से पीछा छुड़ाना छुड़ाया जाए ,
ताकि नए के लिए जगह निकाल सके. ठीक उसी तरह इस नए साल में  व्यसन
  और दूषित मानसिकता जैसे विकारों को तिलांजलि देकर, जीवन को सही मार्ग

 पर आगे बढ़ाने का संकल्प लें. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें