इस ई-पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपने लेख कृपया sampadak.epatrika@gmail.com पर भेजें. यदि संभव हो तो लेख यूनिकोड फांट में ही भेजने का कष्ट करें.

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

राजभाषा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का खजाना Collection of Rajbhasha Objective Questions


आप सभी को मालूम होगा कि नियमानुसार विभागीय पदोन्नति परीक्षा (Departmental Promotion Exams) में कुल अंकों का 10% राजभाषा संबंधी प्रश्न (Rajbhasha Questions) दिया जाना अनिवार्य है। विभागीय पदोन्नति परीक्षा में राजभाषा संबंधी प्रश्न दिया जाना अनिवार्य है, परन्तु इसे हल करना ऐच्छिक है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक महोदय के आदेशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे के राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा नीति (Rajbhasha Policy), संवैधानिक व्यवस्थाओं (Constitutional Provisions), नियम-अधिनियम (Rules-Act), प्रोत्साहन - पुरस्कार योजनाओं (Incentives-Reward Schemes) आदि से संबंधित 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) का एक संग्रह तैयार किया है। निश्चित रूप से ये संग्रह सभी सरकारी कार्मिकों एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा।

कृपया इस पुस्तक पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें। यह संग्रह आपको कैसा लगा? अपना फीडबैक अवश्य दीजिएगा।

1 टिप्पणी: